एक्सप्लोरर
दुनियाभर में सबसे ज़्यादा बोली जाने वाली भाषाओं में तीसरे नंबर पर है अंग्रेज़ी
1/11

वहीं दूसरी नंबर पर स्पैनिश है जिसे करीब 437 मिलियन लोगों ने अपनी पहली भाषा के तौर पर अपनाया है. बता दें कि यह स्पेन की आधिकारिक भाषा हैं.
2/11

हाल में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने एक रिपोर्ट पेश की जिसमें यह बताया गया है कि साल 2017 तक दुनियाभर में कौन सी भाषाएं सबसे ज़्यादा बोली जा रही हैं. इन भाषाओं की खासियत हैं कि यह है कि ये अपने देश तक ही सीमित नहीं बल्कि ये पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की गई भाषाएं हैं.
3/11

इसके बाद नंबर आता है अरबी का जिसे 295 मिलियन लोग अपनी पहली भाषा के तौर पर इस्तेमाल करते हैं.
4/11

महा शक्तिशाली देश की पहचान रखने वाला रूस इस लिस्ट में आठवें स्थान पर हैं. इस देश की आधिकारिक भाषा रूसी है. इसे करीब 154 मिलियन लोग अपनी पहली भाषा के तौर पर इस्तेमाल करते हैं.
5/11

सबसे ज़्यादा बोली जाने वाली भाषाओं में सातवें नंबर पर पुर्तगाली ने अपनी जगह बनाई है और इसे 19 मिलियन लोग अपनी पहली भाषा के तौर पर इस्तेमाल करते हैं.
6/11

अचरज की बात ये है कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बोली जाने वाली भाषा लहंदा को 10वां स्थान हासिल हुआ है. आपको बता दें कि इसे 119 मिलियन लोगों ने अपनी पहली भाषा के तौर पर अपनाया है.
7/11

दुनिया जापान को रोबोट्स बनाने या फिर तकनीकी तौर पर उन्नत देश के रूप में जानती है. इस देश की भाषा जापानी को दुनियाभर में सबसे ज़्यादा बोली जाने वाली भाषाओं की लिस्ट में नौवां स्थान हासिल है. इस भाषा को 128 मिलियन लोगों अपनी पहली भाषा के तौर पर अपनाया है.
8/11

भारत में पूरी आबादी के सबसे बड़े हिस्से की भाषा हिंदी को इस लिस्ट में पांचवां स्थान हासिल है. इसे 290 मिलियन लोग अपनी पहली भाषा के तौर पर इस्तेमाल करते हैं. ये एशिया में बोली जाने वाली भाषाओं में दूसरे नंबर पर है.
9/11

भारत के लिए गर्व की बात ये है कि इस देश में बोली जाने वाली एक और भाषा बंगाली को छठा स्थान हासिल हुआ है और इसे 42 मिलियन लोग अपनी पहली भाषा के तौर पर इस्तेमाल करते हैं.
10/11

इस लिस्ट में सबसे पहले चीन की आधिकारिक भाषा मंदारिन हैं जिसे लगभग पूरी दुनिया में 1,284 मिलियन लोग बोलाते हैं यानी ये इन लोगों की पहली भाषा है.
11/11

आम सोच यही है कि अंग्रेज़ी दुनियाभर में सबसे ज़्यादा बोली जाने वाली भाषा है लेकिन यहां तथ्य बिल्कुल उलट है क्योंकि सबसे ज़्यादो बोले जाने वाली भाषाओं में अंग्रेज़ी तीसरे नंबर पर आती है. इसे 372 मिलियन लोग अपनी पहली भाषा के तौर पर इस्तेमाल करते हैं.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
इंडिया
क्रिकेट























