एक्सप्लोरर
जानें, मीनाक्षी चौधरी का डेंटिस्ट से एफबीबी मिस इंडिया बनने तक का सफर
1/6

मॉडल ने आगे बताया कि जब वो क्लास थर्ड में थी तभी से मिस इंडिया विजेताओं कि तस्वीर काट कर अपने मिरर पर चिपका दिया करती थी. उनके बचपन में दो ही सपने थे पहला डॉक्टर बनने का और दूसरा मिस इंडिया बनने का था. आज वो दोनों ही सपने पूरे हो गए हैं. तस्वीर: इंस्टाग्राम
2/6

एक इंटरव्यू में जब मीनाक्षी से पूछा गया कि आपने मेडिकल से मिस इंडिया पेजेंट में क्यों कदम रखा है. इसपर उन्होंने कहा, "ये तो मेरा बचपन से सपना था कि मैं मिस इंडिया कम्पटीशन में पार्टिसिपेट करुं." तस्वीर: इंस्टाग्राम
Published at :
Tags :
Instagramऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड

























