एक्सप्लोरर
दुनिया का सबसे ज्यादा डरावना है ये हाऊस, घर में जाने से पेपर्स पर करना पड़ता है साइन
1/9

लोग मनोरंजन के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. ये हॉन्टेड हाऊस इसी का सबूत है. इस हॉन्टेड हाऊस में लोगों को रीयल वर्ल्ड जैसा डर महसूस होता है. इसीलिए इसे दुनिया का सबसे डरावना हाऊस कहते हैं. फोटोः यूट्यूब
2/9

लोगों के मुंह में कीड़े-मकोड़े जैसे अलग-अलग कीट डाले जाते हैं. चेहरे पर ब्लड फेंका जाता है और केकेड़ चलाएं जाते हैं. लकड़ी के डब्बों में बंद कर दिया जाता है. चेहरे को ढककर पानी में डुबो दिया जाता है. जो भी इस हॉन्टेड हाऊस में एक बार चला जाता है दोबारा यहां जाने की हिम्मत नहीं कर पाता. लेकिन घर में जाने से पहले 10 पेज का बोन्ड होता है जो हर प्रतिभागी को साइन करना पड़ता है. साथ ही इनकी मेडिकल जांच भी होती है. फोटोः यूट्यूब
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
साउथ सिनेमा
इंडिया

























