एक्सप्लोरर
करवाचौथ पर पार्टनर को दें ये रोमांटिक गिफ्ट, बन जाएगा आपका दिन
1/6

कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को सुहागिनें करवाचौथ मनाती हैं. इस बार करवाचौथ 27 अक्टूबर 2018 को देशभर में मनाया जाएगा. आज इस मौके पर हम आपको बता रहे हैं कैसे आप करवा चौथ पर रोमांटिक गिफ्ट देकर अपने पार्टनर को खुश कर उनका दिन बना सकते हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
2/6

करवा चौथ के दिन महिलाएं दिनभर निर्जल रहकर पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का उपवास रखते हैं. इस मौके पर ना सिर्फ सिरदर्द बल्कि स्ट्रेस भी बढ़ता है. ऐसे में आप करवाचौथ के दिन खास कपल स्पा बुक करवाएं. इससे आप दोनों क्वालिटी टाइम बिताइए और पार्टनर को सरप्राइज भी दीजिए. ये सरप्राइज आप उस समय दें जब आपकी पार्टनर सर्गी लेने के लिए तैयार हो. फोटोः गूगल फ्री इमेज
Published at :
Tags :
Karva Chauthऔर देखें
























