एक्सप्लोरर
तीन बेटियों के पिता करणबीर बोहरा ने बच्चियों के फ्यूचर ब्वॉयफ्रेंड को दी 10 सख्त हिदायतें, अगर मेरी बेटी को...
1/9

पिता-बेटी का रिश्ता दुनिया के सबसे खास रिश्तों में है. हर पिता अपनी लाडली के कदमों में दुनिया की सभी खुशियां रखना चाहता है. वहीं कुछ ऐसी ही मिसाल पेश कर दी है अभिनेता करणवीर बोहरा ने. महीने भर पहले ही करणवीर बोहरा तीसरी बेटी के पिता बने हैं. (Photo Credit: @karanvirbohra Instagram)
2/9

इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा है, ‘अब मेरी तीन बेटियां हैं. एक दिन वो बड़ी होगी और उन्हें पाने के लिए आप पहले मुझसे मिलेंगे. समाप्त. फ्यूचर बॉयफ्रेंड के लिए संदेश. हमारे सामने वाले दरवाजे के लिए ये प्यारी कलाकृति?’ सोशल मीडिया पर करणवीर बोहरा की इस पोस्ट को काफी पसंद किया जा रहा है. (Photo Credit: @karanvirbohra Instagram)
Published at :
और देखें

























