एक्सप्लोरर
आपको हंसने पर मजबूर कर देगा 'कॉफी विद करण' में कपिल शर्मा का देसी अंदाज!
1/5

'कॉफी विद करण' में कपिल ने जरा हटके अंदाज में अपनी बात कही. कपिल ने कहा कि मैं अपनी बात इंग्लिश में कहना चाहता हूं और पहली बात ये है कि मेरी इंग्लिश खत्म हो गई है.
2/5

टीवी शो 'कॉफी विद करण' में इस रविवार कॉमेडी की दुनिया के मशहूर स्टार कपिल शर्मा पहुंचने वाले हैं. स्टार वर्ल्ड ने इस शो का प्रोमो अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है. प्रोमो में कपिल की बातों पर करण बहुत हंसते हुए नजर आ रहे हैं. आगे की स्लाइड्स में जानें कपिल ने किस शब्द को बताया अपने लिए समस्या...
3/5

प्रोमो देखकर मालूम चलता है कि 'कॉफी विद करण' का ये एपिसोड आपके लिए हंसी के ठहाके लाना वाला है.
4/5

आपको बता दें कि 'कॉफी विद करण' का ये एपिसोड इस रविवार स्टार वर्ल्ड पर प्रसारित होगा.(All Photos taken from promo shared by star world)
5/5

कपिल ने करण को बताया कि उन्हें Apologise शब्द से बड़ी आपत्ति है, कपिल का कहना है कि जब सॉरी शब्द पहले से मौजूद था तो पता नहीं इस शब्द को क्यों लाया गया.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
स्पोर्ट्स
बॉलीवुड























