एक्सप्लोरर
In Pics: भाभी को लेकर मुंबा देवी और सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा करने पहुंची कंगना रनौत, हाई सिक्योरिटी के बीच सामने आई ऐसी तस्वीरें
1/14

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इस शहर में वापस आ गई हैं और मंगलवार को उन्होंने मुंबा देवी और श्री सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा-अर्चना की.
2/14

वहीं अब लोगों को इंतज़ार कंगना के जवाब का है क्योंकि कंगना चुप रह जाए ऐसा तो हो ही नहीं सकता. ऐसे मेंं ज़ाहिर हैं कि वो उर्मिला के इस सवाल का जवाब जरुर देंगी
3/14

उर्मिला मातोंडकर का रिएक्शन आया है. उन्होंने कमेंट करते हुए कहा - क्या बहन तुम हाल ही में सिर के बल गिरी थी क्या. भले ही उर्मिला ने ज्यादा कुछ नहीं कहा हो लेकिन इतनी सी बात से ही वो काफी कुछ कह गई हैं.
4/14

कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस के साथ काफी सारी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.
5/14

इसके अलावा फिल्म नगरी पर ड्रग्स के आरोप लगाने के बाद भी उर्मिला भड़क उठी थीं.
6/14

बई की तुलना पीओके से करने पर भी उर्मिला भड़क उठी थीं और उन्होंने कंगना को खरी खोटी सुना दी थी. तब भी उन्होंने कंगना को काफी कुछ कहा था.
7/14

ये कोई पहला मौका नहीं था जब उर्मिला ने कंगना पर व्यंग्य किया हो बल्कि इससे पहले भी दोनों की जुबानी जंग ट्विटर पर हो चुकी है.
8/14

दरअसल, कंगना इस दौरान मराठी अंदाज में दिखाई दीं, जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
9/14

वहीं इस दौरान कंगना का लुक काफी चर्चाओं में हैं.
10/14

इसके बाद बीएमसी ने अवैध निर्माण बताकर 9 सितंबर को उनके कार्यालय को आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया था और यह विवाद और बढ़ गया था.
11/14

इसकी शुरुआत कंगना की ओर से मुंबई की तुलना पीओके के साथ किए जाने से हुई थी.
12/14

कंगना और महाराष्ट्र सरकार में कई चीजों को लेकर विवाद चल रहा है.
13/14

कंगना के ट्वीट कर कहा, "मैं अपने प्रिय शहर मुंबई लौट आई, जहां खड़ी होने के लिए मुझे शत्रुता का सामना करना पड़ा. आज मैं मुंबा देवी और श्री सिद्धिविनायक जी के पास गई और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. मैं सुरक्षित और लोगों का प्यार महसूस कर रही हूं. जय हिंद, जय महाराष्ट्र."
14/14

दरअसल, शादी के बाद कंगना पहली बार अपने भाई और भाभी को यहां दर्शन कराने के लिए लेकर आई थीं.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
इंडिया























