एक्सप्लोरर
Body Positivity: 'कबीर सिंह' की प्लस साइज 'नौकरानी' ने खास संदेश देने के लिए बिना कपड़ों के करवाया फोटोशूट
1/8

मीटू मूवमेंट के बाद अब इंटरनेट पर बॉडी पॉजिटिविटी मूवमेंट काफी तेजी से फैल रहा है. ऐसे नें अभिनेत्री वनिता खरात ने भी इस मूवमेंट के सपोर्ट में अपनी तस्वीर शेयर करते हुए बॉडी पॉजिटिविटी का संदेश दिया है. नए साल पर वनिता ने अपनी ये तस्वीर शेयर की है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रही है. (Photo Credit: @vanitakharat19 Instagram)
2/8

वनिता के पोस्ट की बात करें तो उन्होंने अपनी ये तस्वीर शेयर करते हुए खास कैप्शन दिया है. वनिता ने कैप्शन में लिखा, "मुझे अपने टैलेंट पर गर्व है, अपने पैशन पर, अपने कॉन्फीडेंस पर, मुझे अपनी बॉडी पर गर्व है... क्योंकि मैं मैं हूं...!!!" (Photo Credit: @vanitakharat19 Instagram)
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
























