एक्सप्लोरर
मॉडल की मौत का राज क्या है? पुलिस को शारीरिक संबंध का शक?
1/8

अनामिका कॉलेज की पढ़ाई के दौरान ही मॉडलिंग करती थीं और कई शो में हिस्सा ले चुकी थी.
2/8

पुलिस पूरे मामले में पड़ताल में जुटी है. अनामिका की हत्या की सुई उसके दोस्त धीरज और धीरज के दोस्तों पर ही टिकी हुई है.
3/8

अनामिका तीन दिन पहले अपने घर से ये कहकर निकली थी कि वो मुंबई में इंटरव्यू देने जा रही है लेकिन वो मुंबई नहीं गई.
4/8

इंदौर में 23 साल की अनामिका की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. अनामिका मॉडलिंग करती थीं और किसी जॉब की तलाश में कल इंटरव्यू देनें घर से निकली थीं. मगर इंटरव्यू देने के बजाय वह अपनें दोस्त धीरज शर्मा के फ्लैट पर पहुंच गईं. धीरज के साथ उसके तीन दोस्त और भी फ्लैट पर ही रुके थे.
5/8

मगर वो किसी परमानेंट नौकरी की तलाश में थी. इंटरव्यू की बात कहकर ही वो अपने घर से निकली थी.
6/8

अनामिका और धीरज के पहले से ही दोस्ती की बात सामनें आ रही है. अनामिका के दोस्तो का मानना है कि उसके साथ कुछ गलत हुआ है.
7/8

पुलिस नें केस दर्ज कर अनामिका का पोस्टमार्टम करवाया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अनामिका के शरीर पर चोटों के निशान और अंदरुनी चोट की बात सामनें आई. पुलिस को शक है कि अनामिका के साथ शारीरिक संबन्ध भी बनाये गयें होंगे. पुलिस नें लड़की के दोस्त धीरज से पूछताछ शुरु कर दी है.
8/8

सुबह चारों अनामिका को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. उनके दोस्तों नें बताया कि अनामिका की रात में अचानक तबियत खराब हुई और उल्टियां होनें लगीं.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
हिमाचल प्रदेश
इंडिया
क्रिकेट























