एक्सप्लोरर
Bigg Boss 14: जैस्मीन को आई मां की याद, कहा- मम्मी कसम मैंने कभी ये काम नहीं किया
1/5

जैस्मिन आगे कहती हैं मैने इतनी मेहनत से इन कपड़ों को धोया था. अब तो मुझे रोना आ रहा है इन्हें दोबारा धोने में. अभिनव कहते हैं कि हम धो देंगे. जैस्मिन कहती हैं कि बाथरूम में बैठने के लिए पट्टा भी नहीं है मेरी कमर में दर्द हो गया है.
2/5

जवाब देते हुए परेशान जैस्मिन कहती हैं- धोए तो थे लेकिन मुझे लगता है कि ये साफ नहीं धुले. क्योंकि इन कपड़ों से अभी तक साबुन निकल रहा है. मैं कितना धोऊं इन्हें. मैंने कभी कपड़े नहीं धोए. मुझे मां की बहुत याद आ रही है.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























