एक्सप्लोरर
Birthday Special: हेमा मालिनी से शादी रचाने जा रहे थे जितेंद्र, धर्मेंद्र ने इस तरह रुकवाई थी शादी
1/7

यहां यह भी बता दें कि ‘सपनों के सौदागर’ की नायिका के रूप में पहले वैजयंतीमाला को लिया जाना था. जिससे ‘संगम’ की जोड़ी का जादू फिर से भुनाया जा सके. लेकिन तब तक वैजयंतीमाला और राज कपूर प्रेम प्रसंगों को लेकर कपूर परिवार में इतना विरोध हो चुका था कि वैजयंतीमाला और राज कपूर की जोड़ी फिर से बन नहीं पाई. दक्षिण की खूबसूरत बाला और नृत्य में पारंगत हेमा मालिनी को तभी यह फिल्म मिल सकी.
2/7

नायक नायिका के बीच 24 साल के अंतर वाली यह फिल्म तो दर्शकों के सपनों या दिलों में नहीं उतर सकी. लेकिन ‘सपनों के सौदागर’ की नायिका हेमा मालिनी दर्शकों के सपनों की रानी, दर्शकों की ‘ड्रीमगर्ल’ जरुर बन गईं.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट























