एक्सप्लोरर
चुनाव नतीजों पर आईं कई प्रतिक्रियाएं, राजनाथ ने राहुल पर ली सबसे ज़ोरदार चुटकी
1/6

वसेना ने कहा, ‘‘विकास के गुजरात मॉडल का हवाला देते हुए हम (बीजेपी) देश में सत्ता में आये हैं. अगर गुजरात में आवाम बीजेपी से खुश नहीं हैं तो उनका मन-मानस समझें, समझें कि देश में लोग क्या महसूस करते हैं.’’ शिवसेना ने कहा, ‘‘बीजेपी को गुजरात के लोगों का मन-मानस और उनके खुश नहीं होने के कारण को समझना चाहिए.’’ शिवसेना ने दावा किया कि चाहे वह सुरक्षा का मामला हो या कश्मीर, पाकिस्तान, नोटबंदी, बेरोजगारी या किसान आत्महत्या का मुद्दा हो, नरेंद्र मोदी की सरकार ने किसी भी मुद्दे पर सफलता नहीं पायी है.’’ उन्होंने कहा कि ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि गुजरात में बीजेपी सरकार का गठन करने जा रही है. उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन जनादेश देखते हुए यह साफ है कि जो गुजरात का मूड है वह देश का मूड है क्योंकि यह गुजरात ही है जिसने (बीजेपी को) जीत की राह दिखाई."
2/6

राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने के ठीक बाद दोनों राज्यों में कांग्रेस की करारी हार पर चुटकी लेते हुए कहा कि सर मुंडवाते ही ओले पड़े.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स























