एक्सप्लोरर
'ससुराल गेंदा फूल' में गेंदा का ही फूल क्यों होता है, इसमें क्या खास है?
सास गारी देवे, देवर समझा लेवे…'ससुराल गेंदा फूल'... यह गाना तो सभी ने सुना होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं इसमें ससुराल की तुलना गेंदे के फूल से क्यों की जाती है?
गेंदे का फूल
1/5

ससुराल की तुलना गेंदे के फूल से करने को लेकर लोगों के कई मत हैं, जिनमें से सबसे मुख्य और सटीक के बारे में हमने आगे बताया है. आइए पहले गेंदे के फूल के बारे में जान लेते हैं. गेंदा एक बारहमासी फूल है यानी यह सालभर खिला रहता है. यह गमले में भी उतने ही अच्छे से फलता-फूलता है, जितना कि भूमि पर और यह सदैव गुच्छों में खिला-खिला होता है.
2/5

देखा जाए तो गेंदे का फूल सिर्फ एक फूल नहीं, बल्कि कई फूलों का एक गुच्छा होता है. उसमें बहुत सारी पंखुड़ियां होती है, जो अपने आप में एक फूल होती हैं. ये सभी एकजुट होकर एक फूल का निर्माण करते हैं.
Published at : 10 Mar 2023 08:12 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
स्पोर्ट्स
टेलीविजन

























