एक्सप्लोरर
Unlucky Number: दुनियाभर में फैली हुई है '13' नंबर की मिस्ट्री, इसे इतना अशुभ क्यों माना जाता है?
Unlucky Number: नंबर 13 को पूरी दुनिया में अशुभ माना जाता है. आइए जानते हैं क्या है इसके पीछे की वजह और क्यों इस नंबर से लोग बचते हैं.
Unlucky Number: सदियों से नंबर 13 लोगों को भयभीत करता आया है. ऐसा कहा जाता है कि यह नंबर काफी ज्यादा अशुभ है. 13 नंबर से घबराने को ट्रिस्काइडेकाफोबिया के नाम से जाना जाता है. कुछ लोग इसे एक अंधविश्वास मानते हैं तो कुछ लोग सक्रिय रूप से इससे बचते हैं. आइए जानते हैं नंबर 13 को अशुभ क्यों माना जाता है.
1/6

ईसाई धर्म में 13 नंबर को अशुभ मानने की सबसे पुरानी जड़ों में से एक है अंतिम भोज. मेज पर 13 लोग थे, ईसा मसीह और उनके 12 प्रेषित. 13वें स्थान पर बैठे यहूदा इस्करियोती ने यीशु के साथ विश्वासघात किया था, जिस वजह से उन्हें सूली पर चढ़ा दिया गया.
2/6

नॉर्स पौराणिक कथाओं के अनुसार 12 देवता एक बार वल्लाह में एक भोज के लिए इकट्ठा हुए थे. लेकिन छली देवता लोकी बिन बुलाए 13वें मेहमान के रूप में वहां पहुंच गए थे. उनके आने के तुरंत बाद उनके प्रिय देवता बाल्डर की मृत्यु हो गई थी.
Published at : 03 Nov 2025 02:54 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
बॉलीवुड
























