एक्सप्लोरर
24 कैरेट सोने से क्यों नहीं बनाई जाती ज्वैलरी? हमेशा ग्राम में ही क्यों बताए जाते हैं इसके दाम?
Gold Jewellery In 24 Carat: 24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध माना जाता है. लेकिन कोई भी सुनार इसकी ज्वैलरी बनाने से मना क्यों कर देता है. वहीं सोने के दाम को हमेशा ग्राम में क्यों बताया जाता है.
भारत में सोना बहुत जरूरी है. त्योहार हो या फिर शादी, सोना खरीदना हमेशा से शुभ माना जाता है. सोना शुभ का प्रतीक तो है ही साथ ही साथ यह इन्वेस्टमेंट के लिए भी अच्छा है. इस साल तो सोने की कीमत में ऐसा उछाल देखने को मिला है कि मिडिल क्लास आदमी खरीदने से ही कतराए. सोना खरीदते वक्त क्या आपने कभी सोचा है कि जो दाम आपको बताए जाते हैं, वो हमेशा ग्राम में क्यों होते हैं और ज्वैलरी कभी भी 24 कैरेट सोने से नहीं बनाई जाती. चलिए जानें.
1/7

सबसे ज्यादा प्योर गोल्ड 24 कैरेट का माना जाता है. यह सोना 99.9 फीसदी शुद्ध होता है. अब अगर आप सुनार को कहें कि 24 कैरेट की ज्वैलरी बना दे तो वह मना कर देगा. क्योंकि 24 कैरेट में ज्वैलरी बन ही नहीं सकती है.
2/7

24 कैरेट शुद्ध सोना होता है, लेकिन 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड में मिलावट होती है. प्योर सोना बहुत लचीला होता है और आसानी से टूट सकता है.
Published at : 14 Apr 2025 05:50 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट

























