एक्सप्लोरर
कार में क्यों होते हैं चार पहिये, जानिए कहां से आया आइडिया
आपके मन में कार को देखकर कभी ये खयाल आया है कि कार में चार पहिये ही क्यों रखे जाते हैं? चलिए आज इसका रोचक जवाब जानते हैं.
सबसे पहले कार को रथ बनाने वालों ने बनाया था, उस समय रथ में चार पहिये हुआ करते थे. ऐसे में कार में भी चार पहिये ही रखे गए.
1/5

इसके अलावा कारों का आकार चौकोर या आयातकार होता है और एक चौकोर आकार को चलाने के लिए इसका वजन चारों कोनों पर बराबर होना चाहिए.
2/5

वहीं एक चौकोर आकार को मोड़ पर ज्यादा ट्रैक्शन चाहिए होता है ताकि उसे संतुलन के साथ मोड़ा जा सके.
3/5

लेकिन 2 या 3 पहिये रखे गए तो उसके साथ मोड़ पर ट्रैक्शन कम हो जाता है, जिसके चलते कार स्लिप हो सकती है.
4/5

वहीं तेज रफ्तार चार पहिये वाली कार 3 या फिर 2 पहियों पर चलने के मुकाबले ज्यादा संतुलन में होती है.
5/5

इस सभी कारणों की वजह से कार में 4 पहिये लगाए जाते हैं ताकि वो सड़क पर बेहतर संतुलन के साथ चल सके.
Published at : 23 May 2024 10:30 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























