एक्सप्लोरर
Country Closest to Space: कौन सा देश स्पेस से है सबसे करीब, जानें अंतरिक्ष से कितना है यह पास
Country Closest to Space: इक्वाडोर को अंतरिक्ष के सबसे करीब का देश माना जाता है. आइए जानते हैं अंतरिक्ष के कितने करीब है और साथ ही यह भी कि क्या है इसके पीछे का तथ्य.
Country Closest to Space: दुनिया में एक ऐसा देश भी है जिसे अंतरिक्ष के सबसे करीब माना जाता है. इस देश का नाम है इक्वाडोर. दरअसल इक्वाडोर में समुद्र तल से दुनिया का सबसे ऊंचा पर्वत है और इसी के साथ यह अंतरिक्ष के सबसे करीब पृथ्वी के आकार की वजह से है. आइए जानते हैं कैसे इक्वेडोर अंतरिक्ष के सबसे करीब का देश माना जाता है.
1/6

इक्वाडोर की अंतरिक्ष का सबसे निकट होने के पीछे की वजह पृथ्वी का भूमध्यरेखीय उभार है. पृथ्वी के रोटेशन की वजह से भूमध्य रेखा थोड़ा बाहर की तरफ धकेलती है. इससे जमीन और पृथ्वी के केंद्र के बीच एक अतिरिक्त दूरी बढ़ जाती है. क्योंकि इक्वाडोर इस उभार पर बसा हुआ है इसलिए इस क्षेत्र के पर्वत बाकी जगह के पर्वतों की तुलना में अंतरिक्ष में ज्यादा दूर तक फैले हुए हैं.
2/6

वैसे तो माउंट एवरेस्ट समुद्र तल से 8848 मीटर ऊंचा है लेकिन यह भूमध्य रेखा से दूर है. 6263 मीटर ऊंचा माउंट चिम्बोराजो भूमध्य रेखा उभार पर बसे होने की वजह से अंतरिक्ष से लगभग 2 किलोमीटर ज्यादा पास है. यही वजह है कि इस पहाड़ के शिखर पर पहुंचने वाले पर्वतारोही तकनीकी रूप से पृथ्वी के केंद्र से सबसे ऊंचे बिंदु पर खड़े होते हैं.
Published at : 05 Nov 2025 05:25 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























