एक्सप्लोरर
कहां है हमारे सौरमंडल का अंतिम छोर? जान लीजिए आज
सौरमंडल, हमारे सूर्य और उसके चारों ओर चक्कर लगाने वाले ग्रहों, उपग्रहों, उल्काओं और धूमकेतुओं का एक विशाल समूह है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारे सौरमंडल का अंतिम छोर कहां है? चलिए जानते हैं.
हमारा सौरमंडल सूर्य के चारों ओर घूमने वाले आठ प्रमुख ग्रहों से बना है, बुध, शुक्र, पृथ्वी, मंगल, बृहस्पति, शनि, उरानस और नेप्च्यून. इसके अलावा, बौने ग्रह, जैसे कि प्लूटो, और छोटे खगोलीय पिंड भी हैं.
1/5

वहीं सौरमंडल का अंतिम छोर आमतौर पर "हेलियोपॉज" के रूप में जाना जाता है. ये वो जगह है जहां सूर्य की सौर हवा की ताकत अन्य तारे की सौर हवा के साथ मिलती है. हेलियोपॉज, सूर्य से लगभग 120 AU (अस्ट्रोनॉमिकल यूनिट) की दूरी पर स्थित है. एक AU पृथ्वी और सूर्य के बीच की औसत दूरी के बराबर होता है, जो लगभग 93 मिलियन मील या 150 मिलियन किलोमीटर है.
2/5

हेलियोपॉज हमारे सौरमंडल का एक जरुरी क्षेत्र है. यह वो सीमा है जहां सौर हवा का प्रवाह खत्म होता है और अंतरतारकीय स्थान की स्थितियां शुरू होती हैं.
Published at : 20 Sep 2024 10:50 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड

























