एक्सप्लोरर
Girls Start Wearing Skirts: कहां से हुई थी लड़कियों के स्कर्ट पहनने की शुरुआत? कुछ ऐसा है इसका इतिहास
Girls Start Wearing Skirts: स्कर्ट महिलाओं के परिधान का प्रमुख हिस्सा है. महिलाएं अपनी इच्छा के अनुसार मिनी स्कर्ट, लॉन्ग स्कर्ट और मिडी कैरी करती हैं. लेकिन स्कर्ट का इतिहास आ नहीं जानते होंगे.
Girls Start Wearing Skirts: महिलाओं के फैशन दिन-ब-दिन बदलते रहते हैं. कभी जींस, गाउन, मिडी ड्रेसेस, बिकिनी, साड़ी, सूट और स्कर्ट ये सब काफी पहले से प्रचलन में बने हुए हैं. लड़कियां खूबसूरत दिखने के लिए स्कर्ट पहनती हैं. स्कर्ट को स्कूल की यूनिफॉर्म से लेकर बाद में कहीं घूमने जाने पर भी पहना जाता है. ये देखने में बहुत खूबसूरत लगती है और लड़कियां इसे पहनने के बाद काफी कॉन्फिडेंट महसूस करती हैं. लेकिन स्कर्ट का इतिहास आप नहीं जानते होंगे. इससे आपको रूबरू कराते हैं.
1/7

स्कर्ट पश्चिमी यूरोप और अमेरिका में महिलाओं के लिए वॉर्डरोब का एक जरूरी हिस्सा बन गई. हालांकि भारत में भी इसे महिलाएं खूब पहनती हैं और स्कर्ट उनकी पसंदीदा है.
2/7

स्कर्ट का इतिहास प्राचीन मिस्र में सदियों पुराना है. दिलचस्प बात यह है कि पहले स्कर्ट वास्तव में पुरुषों द्वारा पहनी जाती थी. ये साधारण कपड़ा लपेटने वाले के समान थे, जिसे कमर पर बेल्ट से बांधा जाता था.
Published at : 16 Mar 2025 07:09 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
टेलीविजन
इंडिया

























