एक्सप्लोरर
Chakhna History: शराब के साथ कब से खाया जा रहा है चखना, कितना पुराना है इसका इतिहास?
Chakhna History: शराब के साथ चखने की परंपरा काफी ज्यादा पुरानी है. वक्त के साथ-साथ चखने की सामग्री बदलती गई लेकिन चकना खाना जारी रहा. आइए जानते हैं क्या है चखने का इतिहास.
Chakhna History: चखना भारत में शराब पीने की संस्कृति का एक अभिन्न अंग बन चुका है. कोई भी बिना चखने के शराब के बारे में सोच ही नहीं सकता. लेकिन यह परंपरा नई नहीं है बल्कि सदियों पुरानी है. आइए जानते हैं क्या है चखने का इतिहास.
1/6

प्राचीन काल से ही शराब के साथ कुछ ना कुछ खाने की परंपरा चली आ रही है. अलग-अलग सभ्यताओं ने यही माना है कि शराब पीते समय कुछ ना कुछ खाने से न सिर्फ शराब की तीक्ष्णता कम होती है बल्कि उसका अनुभव और भी ज्यादा मजेदार हो जाता है.
2/6

ऐसा कहा जाता है कि 1930 के दशक में न्यू ऑरलियंस में बार ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए हर शराब के साथ एक मुफ्त प्लेट खाना देते थे. इसके पीछे का विचार काफी आसान था कि भोजन जितना भारी होगा ग्राहक उतनी ही ज्यादा शराब आराम से पी सकता है.
Published at : 18 Nov 2025 03:19 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























