एक्सप्लोरर
चिंपैंजी बीमार होने पर खुद करते हैं इलाज, इन औषधीय पौधों का करते हैं इस्तेमाल
दुनियाभर में लाखों प्रजाति के जानवर पाए जाते हैं. सभी जानवरों की अपनी एक खासियत होती है. जिसके कारण उन्हें जाना जाता है. लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि चिपैंजी कैसे खुद का इलाज करता है.
चिंपैंजी एक ऐसा जानवर है कि जो बीमार पड़ने और चोट लगने पर खुद का इलाज खुद करता है. चिंपैंजी को पता होता है कि उसे किन औषधी पौधों की जरूरत होती है.
1/6

ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और यूरोप, जापान, युगांडा के शोधकर्ताओं की एक अनुसंधान टीम ने पाया है कि चिंपैंजी अन्य जानवरों की तुलना में अधिक औषधीय पौधों का इस्तेमाल करते हैं. पीएलओएल वन पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन के लिए मुताबिक चिंपैंजी द्वारा इस्तेमाल किये गए 13 पौधों की प्रजातियों से 17 नमूना लिया था.
2/6

दरअसल इस रिसर्च के लिए युगांडा के बुडोंगो वन में 2 चिंपैंजी समुदायों का निरीक्षण करने के लिए वहां 4 महीने बिताया था. इस दौरान दोनों समुदायों के 170 चिंपैंजी में से शोधकर्ताओं ने जीवाणु संक्रमण और सूजन से पीड़ित 51 चिंपैंजी का पता लगाया.
Published at : 24 Jun 2024 09:56 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड

























