एक्सप्लोरर
किसी इयरफोन के जैक पर 1, किसी पर 2 तो किसी पर होते हैं 4 रिंग, समझिए क्या होता है इनका मतलब
इयरफोन हम सभी इस्तेमाल करते हैं. अगर आपने गौर किया हो तो इयरफोन के प्लग पर एक, दो या तीन रिंग्स बने होते हैं. क्या आप जानते हैं इनका क्या मतलब होता है? अगर नहीं, तो यहां समझिए...
हेडफोन के रिंग्स का अर्थ
1/4

कुछ लोग इयरफोन के मेटल वाले प्लग को जैक भी बोलते हैं, जोकि गलत होता है. दरअसल, जैक एक फीमेल कनेक्टर होता है, जो आपके फोन में होता है. इयरफोन के सिरे पर मेटल वाले हिस्से को प्लग बोलते हैं. यह एक मेल कनेक्टर होता है.
2/4

एक रिंग वाले प्लग का मतलब होता है कि यह मोनो ऐडाप्टर है. इसका अर्थ होता है कि हेडफोन आउटपुट में केवल एक ऑडियो चैनल होता है. इस प्रकार के प्लग का उपयोग वाद्य यंत्रों, रेकॉर्डर्स, रेडियो और अन्य उपकरणों के साथ ऑडियो संग्रह के लिए किया जाता है. एक रिंग वाले प्लग को मोनो जैक भी कहा जाता है.
Published at : 14 Jul 2023 02:52 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
























