एक्सप्लोरर
हाथों के इन इशारों का मतलब हमेशा एक नहीं होता...नहीं जाने तो लेने के देने पड़ जाएंगे
विदेश यात्रा में विदेशी भाषा और कल्चर से अनजान होना एक बड़ी समस्या हो सकती है. भाषा की अज्ञानता में कुछ लोग इशारों की सहायता लेते हैं. लेकिन इन आम इशारों का मतलब कुछ देशों में बिल्कुल विपरीत होता है.
विभिन्न देशों में हाथ के चिन्ह का अर्थ
1/8

हम वैश्वीकरण के दौर में है. एक समाज का अनोखापन और खूबसूरत प्रस्तुति दूसरे समाज के लोगों को आकर्षित करती है. इससे विदेश यात्रा की मात्रा भी बढ़ रही हैं.
2/8

हथेली पर मुक्का मारने (Fisting your palm) का मतलब झल्लाहट दिखाना होता है. लेकिन मध्य पूर्व में आपका ऐसा करना सामने वाले को संभोग बनाने के लिए आमंत्रित करना है.
Published at : 24 May 2023 05:46 PM (IST)
और देखें























