एक्सप्लोरर
व्हिस्की, रम, वोदका या फिर बीयर...भारत में सबसे ज्यादा बिकती है ये वाली ड्रिंक
Top Selling Liquor In India: भारत में शराब का जबरदस्त कारोबार होता है. यहां हर तरीके की शराब पीने वाले लोग रहते हैं. चलिए आपको बताएं कि आखिर भारत में शराब का कौन सा प्रकार सबसे ज्यादा बिकता है.
भारत में शराब पीने वालों की कमी नहीं है. यहां के शराब बाजार की बात की जाए तो यह दुनिया के सबसे बड़े बाजारों में से एक है. यहां पर दारू की मांग में लगातार बढ़ोतरी होती है. अगर आपको ध्यान हो तो कोविड 19 के वक्त जब लॉकडाउन लगा था और उसके बाद शराब के ठेके खुले तो कितनी लंबी लाइनें देखने को मिली थीं. शराब पीने वाले रम, व्हिस्की, वोदका या फिर बीयर कुछ भी पसंद कर सकते हैं. आइए जानें कि इनमें से कौन सी ड्रिंक भारत में सबसे ज्यादा बिकती है.
1/7

भारत में रम, बीयर और वोदका की बजाय यहां व्हिस्की के दीवाने हैं. अगर आप भी शराब के शौकीन हैं, या फिर कुछ मौकों पर पीना पसंद करते हैं तो आपको भी व्हिस्की के कुछ ब्रांड के नाम तो जुबान पर याद होंगे.
2/7

भारत में लोग सबसे ज्यादा व्हिस्की को ही पसंद करते हैं और इसका बड़ा कारोबार है. खबरों की मानें तो देश में जितनी भी शराब बिकती है, उसमें से 60% से ज्यादा व्हिस्की की हिस्सेदारी है.
Published at : 02 Jul 2025 06:44 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
टेलीविजन
इंडिया























