एक्सप्लोरर
फ्लाइट में एयरहोस्टेस किसे करती हैं रिपोर्ट? कौन होता है बॉस
किसी भी एयरलाइन में हजारों कर्मचारी काम करते हैं, लेकिन क्या आपके मन में कभी सवाल आया है कि आखिर यहां सबसे ऊंची पोस्ट कौन से होती है या सभी कर्मचारी रिपोर्ट किसे करते हैं?
एयरलाइन में काम करने का कई लोग सपना देखते हैं, ऐसे में क्या कभी भी आपके मन में ये सवाल उठा है कि आखिर किसी भी एयरलाइन में एयरहोस्टेस से लेकर बाकी कर्मचारी रिपोर्ट किसे करते हैं?
1/5

दरअसल एयरक्राफ्ट क्रू को दो भागों में बांटा गया है, पहला कॉपपिट क्रू और दूसरा केबिन क्रू. एक विमान चालक दल के रूप में कॉकपिट में कैप्टन या पायलट फर्स्ट और सेकेंड ऑफिसर होता है.
2/5

सीनियर फर्स्ट ऑफिसर या को-पायलट. यदि विमान बड़ा है तो एक फर्स्ट ऑफिसर होता है. वहीं इसके बाद का पद ऑब्जर्वर या इंजिनियर का होता है. ये सभी कॉपपिट क्रू होते हैं.
Published at : 28 May 2024 10:53 AM (IST)
और देखें























