एक्सप्लोरर
अंतरिक्ष में सबसे दूर मौजूद है ये तारा...जानिए क्या है नाम
आसमान की ओर जब आप देखते हैं तो आपको वहां कई तारे नजर आते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये तारे हमारी पृथ्वी से कितनी दूर हैं. चलिए आज आपको अब तक के खोजे गए सबसे दूर के तारे के बारे में बताते हैं.
सबसे दूर का तारा
1/5

हम जिस तारे की बात कर रहे हैं वो है Earendel. ये तारा अब तक खोजे गए सभी तारों में सबसे दूर स्थित है. इसे नासा की जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप ने खोजा है. वैज्ञानिकों का कहना है कि इससे स्पेस के बारे में कई अहम जानकारियां हासिल होंगी.
2/5

इस तारे को वैज्ञानिक सुबह का तारा या उगती हुई रौशनी कहते हैं. इस तारे का नाम भी इसी के आधार पर एरेनडेल रखा गया है. यह एंग्ले-सैक्सोन भाषा से लिया गया शब्द है.
Published at : 24 Jan 2024 07:57 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट

























