एक्सप्लोरर
Expensive Fruit: इस पौधे का फल सोने से भी महंगा, इस जगह होता है इस्तेमाल
Bodhichitta Tree: सोना यानी गोल्ड बेहद कीमती धातु है, लेकिन एक पेड़ का फल उससे भी ज्यादा महंगा बिकता है. आइए आपको इस पेड़ के बारे में बताते हैं.
किसी पेड़ की पत्तियों का इस्तेमाल जड़ी-बूटी में किया जाता है तो किसी पेड़ का फल ही लाखों में बिकता है. सभी पौधों की अपनी एक खास वजह होती है, लेकिन आज हम आपको जिस पेड़ के बारे में बता रहे हैं, इसका इस्तेमाल कई देशों में होता है.
1/6

आज हम आपको एक ऐसे पेड़ के बारे में बताएंगे, जिसका दाम सोने से भी महंगा है. दरअसल इस पौधे का बीज एक खास काम में इस्तेमाल होता है, जिसके चलते इसका दाम काफी ज्यादा है. आप हम आपको जिस पेड़ के बारे में बता रहे हैं, वह नेपाल का बोधिचित्त पेड़ है. इस पेड़ को 'सोने की खान' कहा जाता है.
2/6

बता दें कि बोधिचित्त अथवा बोधि के पेड़ नेपाल के साथ-साथ एशिया के तमाम देशों में पाए जाते हैं. हालांकि, नेपाल के कावरेपालनचोक में पाया जाने वाला बोधिचित्त वृक्ष सबसे बेस्ट क्वालिटी का माना जाता है. इनकी कीमत भी और इलाकों में मिलने वाले पेड़ों के मुकाबले तीन से चार गुना ज्यादा होती है.
Published at : 28 Jun 2024 06:50 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड
























