एक्सप्लोरर
सुबह सड़क की सफाई से पहले गाड़ी नहीं हटाई तो लगेगा जुर्माना! क्या जानते हैं ये नियम?
सड़क पर सुरक्षित रहते हुए चलने के लिए ट्रैफिक रूल्स बनाए जाते हैं, जिनका पालन करना होता है. यहां हम विदेश के कुछ ऐसे ट्रैफिक रूल्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो शायद आपको अजीब लग सकते हैं.
विदेश में ट्रैफिक नियम
1/8

अगर सड़क पर पानी हो और ड्राइवर तेजी से गाड़ी चलाते हुए पैदल चलने वालों पर पानी की बौछार कर दे तो ये भी कानून का उल्लंघन है. ब्रिटेन में ऐसा करने वालों पर 100 पाउंड का जुर्माना लग सकता है.
2/8

यूरोप में दिन के समय कम उजाला होने पर गाड़ियों की लाइटें जला दी जाती हैं. लेकिन स्वीडन, नॉर्वे, डेनमार्क और पोलैंड में चमचमाती धूप में भी गाड़ी की हेडलाइट जलाना अनिवार्य हैं. इसी नियम के चलते कारों में डे-टाइम रनिंग लाइट लगनी शुरू हुईं.
3/8

ब्रिटेन में दो लेन के अंदर वाहन चलाने पर भारी जुर्माना है, अगर आप ऐसे करते पकड़े गए तो आप पर 1,000 पाउंड तक का जुर्माना लग सकता है.
4/8

फिनलैंड ऐसा देश है जहां पर प्रतिदिन सड़कों की सफाई होती है. सफाई करने से पहले सभी को मैसेज भेजा जाता है, कि वह गाड़ी हटा लें. गाड़ी न हटाने वाले की कार नगर प्रशासन हटा देता है और इसकी कीमत भी वसूलता है.
5/8

रोमानिया में अगर आप गंदी गाड़ी लेकर सड़क पर चल रहे हैं, तो आप जुर्म कर रहे. नंबर प्लेट, हेड लाइट या टेल लाइट गंदी होने पर जुर्माना लगता है. आप गंदी गाड़ी लेकर घर से बाहर नहीं निकल सकते.
6/8

अगर आप नजर का चश्मा लगाते हैं और स्पेन के ड्राइविंग लाइसेंस में इसका जिक्र है तो वहां गाड़ी चलाते समय आपको हमेशा एक अतिरिक्त चश्मा भी रखना होगा.
7/8

स्विट्जरलैंड ने हाल ही में हाईवे पर ट्रकों के लिए नया नियम बनाया है, जिसके तहत इनका हाईवे पर 100 की मिनिमम रफ्तार पर चलना जरूरी है.
8/8

आइसलैंड, ऑस्ट्रिया, जर्मनी, एस्टोनिया और फिनलैंड में नवंबर से लेकर अप्रैल तक खास विंटर टायर लगाने पड़ते हैं. सर्दियों में बिना विंटर टायर के गाड़ी चलाना इन देशों में गैर-कानूनी है.
Published at : 27 Jul 2023 09:15 AM (IST)
और देखें























