एक्सप्लोरर
Snake Poison: सांप काटने के बाद क्या वापस चूस सकता है अपना जहर, एक्सपर्ट ने बताया इसका जवाब
सांप को दुनिया में सबसे ज्यादा जहरीला जानवर माना जाता है.आपने कई बार फिल्मों में भी देखा होगा कि किसी को सांप काटने के बाद सपेरा धुन बजाकर सांप को जहर वापस चूसने के लिए कहता है.लेकिन ये कितना सच है?
सांप क्या सच में काटने के बाद उस इंसान का जहर वापस चूस लेता है? एक्सपर्ट इसके बारे में क्या कहते हैं.
1/5

सांपों के एक्सपर्ट महादेव पटेल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वो 4000 से ज्यादा सांपों का रेस्क्यू कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि सांप के कान ही नहीं होते है. ऐसे में सांप का बीन की आवाज सुनकर नाचना सरासर झूठ है. क्योंकि सांप किसी की भी आवाज को सुन नहीं सकता है.
2/5

एक्सपर्ट ने कहा कि सांप रेंगने वाला प्राणी है, इसलिए जमीन में कंपन से वह हर तरह की आहट को भांप लेता है. उन्होनों बताया कि फिल्मों में जो दिखाया जाता है, कई बार वह सच नहीं होता है.
Published at : 14 Apr 2024 10:03 PM (IST)
और देखें
























