एक्सप्लोरर
क्या सही में रोटी को अंग्रेजी में चपाती नहीं बोलते? फिर क्या है सही नाम?
Roti In English: जब भी रोटी के लिए अंग्रेजी वर्ड यूज करना होता है तो अक्सर लोग चपाती ही बोलते हैं. लेकिन क्या सही में ये बोलना सही है या फिर रोटी का इंग्लिश नेम कुछ और है.
चपाती के जगह सही शब्द Tortilla का इस्तेमाल किया जाता है.
1/5

अगर आप इसका सही जवाब जानने के लिए इंटरनेट पर सर्च करते हैं तो आप देखेंगे कि आपको कई तरह के जवाब मिलते हैं. वैसे अधिकतर जगहों पर रोटी के लिए अंग्रेजी शब्द चपाती का इस्तेमाल किया जाता है.
2/5

हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि चपाती के जगह सही शब्द Tortilla का इस्तेमाल किया जाता है. अगर आप Tortilla के बारे में सर्च करेंगे तो इसे बनाने का तरीका रोटी की तरह ही है. ऐसे में कई लोग रोटी का सही नाम Tortilla मानते हैं.
Published at : 14 Aug 2023 02:39 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
इंडिया

























