एक्सप्लोरर
No Smoking Day: सबसे पहले किसने बनाई थी सिगरेट, क्यों किया गया था इसका अविष्कार?
No Smoking Day: हर साल मार्च के दूसरे बुधवार को नो स्मोकिंग डे मनाजा जाता है. इस दिन कई लोग धूम्रपान को न करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं सबसे पहले सिगरेट को किसने बनाया था. इस आर्टिकल में जानिए.
No Smoking Day: हर साल मार्च महीने के दूसरे बुधवार को नो स्मोकिंग डे के रूप में मनाया जाता है. धूम्रपान के दुष्प्रभाव और इसे छोड़ने के लिए प्रेरित करने के लिए यह दिन मनाते हैं. धूम्रपान निषेध दिवस पहली बार 1984 में आयरलैंड में मनाया गया था. इसके बाद 1920 के दशक के सालों में इसे डॉक्टर्स की रिपोर्ट में कैंसर और अन्य बीमारियों के साथ जोड़ दिया था. रिसर्चर्स की मानें तो ये दिन मनाना कारगर साबित हुआ और देखा गया कि 10 में से कम से एक व्यक्ति से इसे छोड़ देता है. लेकिन अगर सिगरेट इतनी खतरनाक और जानलेवा है तो आखिर इसका अविष्कार क्यों और किसने किया. आज आपको इसके बारे में बताते हैं.
1/7

आपके आसपास ऐसे कई लोग होंगे जो कि दिन में 2-3 डिब्बी सिगरेट पी जाते होंगे या जिनको ऐसा करने की लत होगी. पिछले कुछ सालों में सिगरेट पीने का चलन तेजी से बढ़ा है.
2/7

लेकिन क्या आपको पता है कि सिगरेट की उत्पत्ति कैसे हुई थी. टोबैको इन हिस्ट्री किताब के लेखक जॉर्डन गुडमैन का मानना है कि वो किसी ऐसे शख्स का नाम लेने से बचेंगे, लेकिन अमेरिका के जेम्स बुकानन ड्यूक को सिगरेट का जन्मदाता माना जाता है.
Published at : 12 Mar 2025 06:59 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
स्पोर्ट्स
टेलीविजन

























