एक्सप्लोरर
किस अरबपति का प्राइवेट जेट सबसे महंगा? रकम में लगते हैं इतने जीरो कि गिनते-गिनते फूल जाएगी सांस
महंगी कारों का शौक तो बहुत से अमीर रखते हैं. भारत में कुछ अरबपति ऐसे हैं, जिन्हें प्राइवेट जेट का शौक है. इनके घर में दुनिया के सबसे महंगे प्राइवेट जेट खड़े हैं. जानते हैं इनके बारे में...
प्राइवेट जेट
1/8

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के पास बोइंग 737 मैक्स 9 प्राइवेट जेट है. यह दुनिया के सबसे महंगे और शानदार प्राइवेट जेट में से एक है. इसमें एक मास्टर बेडरूम, लिविंग रूम भी है. इस जेट में 19 यात्री एकसाथ सफर कर सकते हैं. 737 मैक्स 9 की कीमत लगभग 100 मिलियन डॉलर है. यह भारत का सबसे महंगा प्राइवेट जेट है.
2/8

विजय माल्या के पास एयरबस A319 है. इसकी रेंट 6,850 किलेामीटर है और इसमें 18 लोग सफर कर सकते हैं. विजय माल्या के जेट की कीमत लगभग 80 मिलियन डॉलर है.
Published at : 12 Jan 2025 07:35 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
इंडिया
टेलीविजन
























