एक्सप्लोरर
Unclimbed Mountain Kailash: माउंट एवरेस्ट तो कैलाश से ज्यादा ऊंचा है, फिर यहां कोई चढ़ क्यों नहीं पाता?
Unclimbed Mountain Kailash: माउंट एवरेस्ट दुनिया की सबसे ऊंची चोटी है और यहां पर पर्वतारोही आते रहते हैं. लेकिन कैलाश पर्वत जो इससे ऊंचाई में बहुत कम है उस पर आज तक कोई नहीं चढ़ पाया. जानिए वजह.
Unclimbed Mountain Kailash: माउंट एवरेस्ट जो दुनिया की सबसे ऊंची चोटी है, पर हर साल हजारों पर्वतारोही आते हैं. लेकिन इससे ऊंचाई में बहुत कम होने के बावजूद भी कैलाश पर्वत पर कोई नहीं चढ़ पाया. आइए जानते हैं क्या है इसके पीछे की वजह और क्यों कभी मनुष्य ने इस पर चढ़ने की कोशिश नहीं की.
1/6

कैलाश पर्वत हिंदू धर्म, बौद्ध धर्म, जैन धर्म और बॉन परंपराओं में काफी आध्यात्मिक महत्व रखता है. इसे भगवान शिव के निवास के रूप में पूजा जाता है. यही वजह है कि कैलाश पर चढ़ना अपवित्र माना जाता है और भारत और चीन दोनों ने ही धार्मिक भावनाओं के सम्मान में आधिकारिक तौर पर इस पर बैन लगाया हुआ है.
2/6

एवरेस्ट एक व्यावसायिक पर्वतारोहण केंद्र है, जबकि कैलाश पर्वत कड़े सांस्कृतिक संरक्षण नियमों के अंतर्गत संरक्षित है. इस क्षेत्र पर चीन का अधिकार है और उसने कभी भी पर्वतारोहण की अनुमति नहीं दी.
Published at : 15 Nov 2025 02:44 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























