एक्सप्लोरर
इस गंध के कारण इंसानों के पीछे आते हैं मच्छर, जानें कैसे मिलेगा इससे छुटकारा
गर्मी और बरसात के दिनों में मच्छरों का आतंक बढ़ जाता है. घर के बाहर, पार्क कहीं पर भी बैठने पर मच्छर सिर पर मंडराते हैं. 100 मीटर दूर से भी मच्छर इंसानों की गंध सूंघकर उनके पास आ जाते हैं.
मच्छर अक्सर इंसानों के शरीर के आस-पास और सर के ऊपर मंडराते हैं. लेकिन सवाल ये है कि आखिर मच्छरों को ऐसा क्या गंध आता है, जिसकी वजह से वो पीछे-पीछे आते हैं.
1/5

जानकारी के मुताबिक हमारी त्वचा 340 से अधिक रासायनिक पदार्थों का उत्पादन करती है. मच्छरों को इनमें से कुछ गंध भोजन की तरह आकर्षित करती है. इतना ही नहीं पसीने में मौजूद कुछ रसायन भी मच्छरों को आकर्षित करते हैं.
2/5

एक्सपर्ट के मुताबिक मच्छर 100 फीट दूर से ही हमारी गंध सूंघ सकते हैं. खासकर मच्छर इंसानों द्वारा छोड़े गए कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) गैसे को तेजी से संघूते हैं.
Published at : 23 Jun 2024 09:42 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
टेलीविजन
क्रिकेट























