एक्सप्लोरर
Water Bottle Fact: पानी की बोतल पर इसलिए बनाई जाती हैं लकीरें...बनाती है आपके लिए काम को आसान
आपने प्लास्टिक की पानी की बोतलों पर लकीरें बनी जरूर देखी होंगी. इन लकीरों को बनाने के पीछे भी एक खास वजह है. बस यूं ही नहीं इन्हे पानी की बोतलों पर नहीं बनाया जाता है. आइए आज इसकी वजह को जानते हैं.
पानी की बोतलों पर लाइनें
1/4

घर से बाहर होने पर या कहीं बाहर यात्रा करते वक्त जब हमें प्यास लगती है तो हम झटपट दुकान से पानी की बोतल खरीद लेते हैं. प्लास्टिक की ये खाली बोतलें भी हमारे बहुत काम आती हैं. लेकिन क्या आपने कभी इस और ध्यान दिया है कि इन बोतलों पर लकीरें बनीं होती हैं? क्या कभी आपने यह सोचा है कि ये लकीरें क्यों बनी होती हैं?
2/4

दरअसल, बोतलों पर बनी ये लकीरें बोतल को सुरक्षा देने के लिए भी होती हैं. इन बोतलों को हार्ड प्लास्टिक से नहीं बनाया जाता है. इनको बनाने के लिए सॉफ्ट प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जाता है. अगर बोतलों पर इन लकीरों को न बनाया जाए तो ये बोतलें फट भी सकती हैं. ये लकीरें बोतलों को थोड़ा मजबूत बनाकर फटने से बचाती हैं.
Published at : 16 Nov 2022 12:22 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
जम्मू और कश्मीर
विश्व
क्रिकेट
























