एक्सप्लोरर
जेल में किन कैदियों को मिलते हैं अंडे और दूध? जानें खाने-पीने को लेकर क्या हैं नियम
Jail Prisoners Food: जेल में रहना कैदी के लिए सबसे मुश्किल काम होता है. इस दौरान उसे खाना तो मिलता है, लेकिन भारत की जेलों में इसकी स्थिति दयनीय है. हालांकि कुछ कैदियों को अंडा-दूध भी मिलता है.
जब कभी भी जेल की बात होती है तो सबसे पहले एक बात ध्यान में आ जाती है और वह है जेल का खाना. पानी से पतली दाल, सूखी रोटी और सादे से चावल. यह छवि हमारे दिमाग में इसलिए बनी हुई है, क्योंकि हमने फिल्मों में यही देखा है. लेकिन यह सब देखने के बाद मन में ख्याल आता है कि क्या सच में जेल का खाना ऐसा ही होता है? या वहां पर कैदियों को दूध और अंडा भी दिया जाता है. अगर ऐसा है तो यह किन कैदियों के लिए है. चलिए जानें.
1/7

तिहाड़ जेल एशिया की सबसे बड़ी जेल है. वहां के जेलर सुनील गुप्ता ने एक पॉडकास्ट को इंटरव्यू दिया और इस दौरान उन्होंने बताया कि, कैदियों पर सख्ती तो बरती जाती है, लेकिन सुविधाएं भी होती हैं.
2/7

जेल के अंदर B और C क्लास भी होता है, कई जेलों में पॉलिटिशियन और स्पेशल क्लास भी होता है. पहले के समय में B क्लास में पढ़े-लिखे कैदियों को रखा जाता था.
3/7

अगर कोई कैदी बीमार है और डॉक्टर ने उसके लिए कुछ स्पेशल डाइट लिखकर दी है तो उनको दूध, मक्खन और अंडे भी खाने के लिए दिए जाते हैं.
4/7

वहीं प्रेग्नेंट महिला कैदी की डाइट का भी खास ध्यान रखा जाता है. जब बच्चा हो जाता है, तो उसको भी दूध और पोषण वाला खाना दिया जाता है.
5/7

जेल में खाने को लेकर नियम वहां की राज्य सरकारें तय करती हैं. यह इस बात पर निर्भर होता है कि सरकार एक कैदी के खाने पर कितना खर्चा कर रही है.
6/7

NCRB के 2015 के आंकड़ों की मानें तो राज्य सरकारें प्रतिदिन कैदियों के खाने पर 52.42 रुपये खर्च करती हैं, जिसमें उनको नाश्ता समेत 3 समय का खाना दिया जाता है.
7/7

रिपोर्ट्स की मानें तो जम्मू कश्मीर और नागालैंड की सरकारें कैदियों के खाने पर सबसे ज्यादा खर्चा करती हैं. वहीं महाराष्ट्र, दिल्ली और गोवा की सरकारें औसत से भी कम खर्च करती हैं.
Published at : 16 Apr 2025 02:31 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
स्पोर्ट्स
बॉलीवुड


























