एक्सप्लोरर
जेल में किन कैदियों को मिलते हैं अंडे और दूध? जानें खाने-पीने को लेकर क्या हैं नियम
Jail Prisoners Food: जेल में रहना कैदी के लिए सबसे मुश्किल काम होता है. इस दौरान उसे खाना तो मिलता है, लेकिन भारत की जेलों में इसकी स्थिति दयनीय है. हालांकि कुछ कैदियों को अंडा-दूध भी मिलता है.
जब कभी भी जेल की बात होती है तो सबसे पहले एक बात ध्यान में आ जाती है और वह है जेल का खाना. पानी से पतली दाल, सूखी रोटी और सादे से चावल. यह छवि हमारे दिमाग में इसलिए बनी हुई है, क्योंकि हमने फिल्मों में यही देखा है. लेकिन यह सब देखने के बाद मन में ख्याल आता है कि क्या सच में जेल का खाना ऐसा ही होता है? या वहां पर कैदियों को दूध और अंडा भी दिया जाता है. अगर ऐसा है तो यह किन कैदियों के लिए है. चलिए जानें.
1/7

तिहाड़ जेल एशिया की सबसे बड़ी जेल है. वहां के जेलर सुनील गुप्ता ने एक पॉडकास्ट को इंटरव्यू दिया और इस दौरान उन्होंने बताया कि, कैदियों पर सख्ती तो बरती जाती है, लेकिन सुविधाएं भी होती हैं.
2/7

जेल के अंदर B और C क्लास भी होता है, कई जेलों में पॉलिटिशियन और स्पेशल क्लास भी होता है. पहले के समय में B क्लास में पढ़े-लिखे कैदियों को रखा जाता था.
Published at : 16 Apr 2025 02:31 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
























