एक्सप्लोरर
कहते हैं मुसीबत के समय रेत में सर छुपा लेता है शुतुरमुर्ग, लेकिन असली वजह कुछ और ही है?
Why ostriches bury head in sand: शुतुरमुर्ग को लेकर लोगों के बीच यह भ्रम है कि मुसीबत के समय यह डरकर अपना सिर रेत या जमीन में छिपा लेता है, जबकि यह सच नहीं है. आइए जानते हैं यह ऐसा क्यों करता है.
शुतुरमुर्ग (सोर्स: गूगल)
1/5

साइंसएबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, शुतुरमुर्ग के ऐसा करने की वजह उनके अंडों से जुड़ी हुई है. बाकी पक्षियों की तरह शुतुरमुर्ग उड़ नहीं सकते हैं, इसलिए ये अपना घोसला पेड़ पर नहीं, बल्कि जमीन में ही गड्ढा खोदकर बनाते हैं.
2/5

शुतुरमुर्ग के अंडों का आकार नारियल के बराबर या इससे थोड़ा बड़ा भी हो सकता है. अंडों को रखने के लिए ही ये जमीन में गड्ढा करते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, अंडे सेने की जिम्मेदारी सिर्फ मादा की नहीं, बल्कि नर शुतुरमुर्ग की भी होती है.
Published at : 28 Jan 2023 11:36 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
इंडिया
बॉलीवुड

























