एक्सप्लोरर
धर्म के आधार पर बने हैं पाकिस्तान समेत दुनिया के ये देश, एक है बेहद ताकतवर
Countries On Basis Of Religion: दुनिया में ऐसे तमाम देश हैं, जो कि धर्म के आधार पर बने हैं. इनमें पाकिस्तान का नाम भी शामिल है. चलिए आपको उन देशों के बारे में बताएं.
दुनिया में हर देश में कोई न कोई धर्म का पालन किया जाता है. जैसे भारत में कई धर्म के लोग रहते हैं, लेकिन पाकिस्तान में मुस्लिम बड़ी संख्या में हैं. भारत एक समय पर हिंदू राष्ट्र कहलाता था, क्योंकि तब यहां हिंदुओं की ज्यादा थी, लेकिन अब यह धर्म निरपेक्ष देश है. हालांकि पाकिस्तान की तरह दुनिया में और भी देश हैं जो कि धर्म के आधार पर बने हैं.
1/7

मुस्लिम आबादी वाले देशों की बात करें तो जिस देश में 100% लोग मुसलमान हैं, उसमें सबसे पहला नाम मालदीव का आता है. वहीं सोमालिया में मुस्लिम आबादी 99.7 % है.
2/7

अफगानिस्तान में 99.4% मुसलमान रहते हैं. 99% मुस्लिम आबादी वाले देशों में ईरान का भी नाम शामिल है.
3/7

इसी तरह यमन, अल्जीरिया और मोरक्को में भी 99 फीसदी मुसलमानों की संख्या है. इसलिए यह देश भी मुस्लिम कहलाता है.
4/7

यहूदी धर्म का पालन करने वाले देशों में इजराइल का नाम एक नंबर पर है. यह दुनिया का एकमात्र यहूदी देश माना जाता है.
5/7

इसके अलावा फ्रांस, यूके, संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा में भी यहूदी रहते हैं. लेकिन ये यहूदी देश नहीं हैं.
6/7

वेटिकन सिटी में 100% क्रिश्चियन आबादी रहती है. इसके अलावा अर्जेंटीना, कोस्टा रिका, माल्टा, इंग्लैंड ईसाई देशों के उदाहरण हैं.
7/7

रोमानिया और अमेरिकी समोआ में 98 फीसदी क्रिश्चियन धर्म के लोग रहते हैं, इसलिए यह क्रिश्चियन देश है.
Published at : 06 May 2025 08:38 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
क्रिकेट
इंडिया
























