एक्सप्लोरर
देश के किन शहरों में संडे को बंद रहते हैं बाजार? शॉपिंग तक नहीं कर पाते लोग
Sunday Market Close: देश के कई शहरों में रविवार को बाजार बंद रहना अब लोगों की सुविधा से ज्यादा परेशानी बन गया है. जब ऑनलाइन दुकानें खुली हैं, तब ऑफलाइन मार्केट में सन्नाटा क्यों है.
कल्पना कीजिए, हफ्ते भर की भागदौड़ के बाद रविवार को आप बाहर घूमने, खरीदारी करने या परिवार के साथ कुछ वक्त बिताने निकलें, लेकिन अचानक पता चले कि पूरा बाजार बंद है! दुकानें शटर डाउन, सड़कों पर सन्नाटा, और लोग मायूस होकर लौट रहे हैं. यह कोई फिल्मी सीन नहीं, बल्कि देश के कई शहरों की हकीकत है जहां संडे के दिन बाजार पूरी तरह बंद रहते हैं. सवाल उठता है कि आखिर क्यों? जब रविवार छुट्टी का दिन है, तब लोग शॉपिंग नहीं, बल्कि बंद का सामना क्यों करते हैं?
1/7

भारत के कई बड़े और मध्यम शहरों में रविवार को दुकानों के बंद रहने की परंपरा आज भी जारी है. वजह है साप्ताहिक बंदी Weekly Off का नियम, जिसे प्रशासन और व्यापारी संघों ने सालों पहले लागू किया था.
2/7

यह नियम दुकानदारों और कर्मचारियों को एक दिन का आराम देने के लिए बनाया गया था, लेकिन अब यह आराम, कई बार आम लोगों के लिए असुविधा बन जाता है, खासकर तब जब पूरा हफ्ता दफ्तर या काम में निकल जाता है और खरीदारी का वक्त सिर्फ रविवार को मिलता है.
Published at : 08 Nov 2025 12:38 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
बॉलीवुड
इंडिया























