एक्सप्लोरर
Gold Necklace Price: 2 तोले का सोने का हार बनवाने पर कितना पड़ता है मेकिंग चार्ज, इतने ही ग्राम का सिक्का लें तो कितने का पड़ेगा?
Gold Necklace Price: दिवाली का त्योहार आने वाला है और धनतेरस पर सोने की मांग काफी ज्यादा बढ़ जाती है. आइए जानते हैं कि दो तोले सोने का हार और दो तोले सोने के सिक्के के मूल्य में कितना फर्क होता है.
Gold Necklace Price: सोना निवेश और उपहार देने के लिए सबसे पसंदीदा विकल्पों में से एक है. धनतेरस और दीवाली जैसे त्योहारों के दौरान इसकी मांग और ज्यादा बढ़ जाती है. लेकिन इसी बीच क्या आपने कभी सोचा है कि दो तोले सोने के हार की कीमत दो तोले सोने के सिक्के की तुलना में कितनी होती है? आइए जानते हैं इस सवाल का जवाब.
1/6

दो तोले का सोने का हार आमतौर पर 22 कैरेट सोने से बना होता है. इसी के साथ उसी वजन का सोने का सिक्का 24 कैरेट सोने से बना होता है. शुद्धता का यह अंतर प्रति ग्राम सोने की कीमत में बदलाव लाती है.
2/6

हार की कीमत को प्रभावित करने वाला सबसे बड़ा कारण है इसका निर्माण शुल्क. डिजाइन की जटिलता के आधार पर हार का निर्माण शुल्क सोने की कीमत के 5% से लेकर 30% तक हो सकता है. वही सिक्कों पर निर्माण शुल्क काफी कम होता है जो 3% से 11% के बीच ही आता है.
Published at : 17 Oct 2025 02:56 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























