एक्सप्लोरर
Korean Currency: दक्षिण कोरिया में कितने हो जाते हैं भारत के 100000 रुपये, यहां 50 हजार कमाए तो कितनी हो जाएगी रकम?
Korean Currency: दक्षिण कोरिया की आधिकारिक मुद्रा को वॉन कहा जाता है. आइए जानते हैं कि भारत के ₹100000 कोरियाई वॉन में कितने होते हैं.
Korean Currency: क्या आपने कभी सोचा है कि अगर आप दक्षिण कोरिया जाएं तो वहां आपके भारतीय रुपयों की क्या कीमत होगी? दोनों देश प्रमुख एशियाई अर्थव्यवस्था के रूप में विकसित हो रहे हैं. आइए जानते हैं कि भारत के ₹100000 दक्षिण कोरिया में कितने हो जाएंगे.
1/6

विनियम दर के मुताबिक एक भारतीय रुपया लगभग 16.21 दक्षिण कोरियाई वॉन के बराबर है. इसका मतलब है कि भारत के ₹100000 कोरिया में लगभग 16,21,448 वॉन के बराबर होंगे. इसी के साथ अगर आप कोरिया में 50000 वॉन कमाते हैं तो भारत में यह रकम 3083 रुपए होगी.
2/6

दक्षिण कोरियाई वॉन दक्षिण कोरिया की आधिकारिक मुद्रा है. इसे आइएसओ कोड KRW से दर्शाया जाता है. इस मुद्रा को सियोल स्थित बैंक ऑफ कोरिया जारी करता है.
Published at : 04 Nov 2025 04:22 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
बॉलीवुड
























