एक्सप्लोरर
कितना महंगा होता है दुंबा भेड़ का मांस, जानें अफगानिस्तान-पाकिस्तान से इसका क्या कनेक्शन?
एक वयस्क दुंबा नस्ल की भेड़ की कीमत लाखों में हो सकती है. आमतौर पर जिंदा दुंबा 2000 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से बिकती है, वहीं इसका मांस 3000 या इससे ज्यादा रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से बिकता है.
आपने भेड़ और बकरियों की कई प्रजातियां देखी होंगी, लेकिन एक खास तरह की भेड़, जिसे 'दुंबा' कहते है, पशुपालकों के बीच काफी लोकप्रिय है और इसको बड़े स्तर पर पाला जाता है.
1/6

दुंबा एक खास तरह की नस्ल की भेड़ होती है, जिसे कुछ जगह दुंबा बकरी भी कहा जाता है. यह अपनी खास बनावट और मांस के लिए काफी अच्छी मानी जाती है. कहा जाता है कि दु्ंबा बकरी का मांस काफी स्वादिष्ट, सुपाच्य और पौष्टिक होता है.
2/6

दुंबा नस्ल की भेड़ का पीछे का हिस्सा काफी गद्देदार होता है और इस हिस्से में अधिक मांस होता है. इसकी खास पहचान यह है कि दुंबा की पूंछ बहुत ही गोलाकार होती है.
Published at : 04 May 2025 06:34 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
























