एक्सप्लोरर
नाक के बलगम से कैसे पता चल जाती थी बीमारी, जब नहीं थी मशीनें तब कैसे होता था इलाज?
नाक के रास्ते निकलने वाले बलगम को मानव शरीर के उन चार द्रवों में से एक माना जाता था, जो मानव स्वास्थ्य और उसके व्यक्तित्व के संतुलन के लिए जिम्मेदार होते थे.
नाक का बलगम...एक ऐसी चीज जिसे देखकर कोई भी इंसान चार कोनों का मुंह बना लेता है. कई लोगों को घिन तक आने लगती है और कुछ तो नाम भी नहीं लेना चाहते, लेकिन आपसे कहें कि यही बलगम आपके शरीर के बारे में बहुत कुछ बताता है तो हैरानी वाली बात होगी.
1/6

दरअसल, आपकी नाक के रास्ते से निकलने वाला बलगम आपके स्वास्थ्य के बारे में कई इशारे करता है. खास तौर पर संक्रमण से होने वाली बीमारियों के बारे में. एक्सपर्ट्स का कहना है कि बलगम हमें ऐसे अदृश्य बैक्टीरिया से बचाता है, जो शरीर को संक्रमित कर सकते हैं.
2/6

बलगम के बारे में सबसे हैरानी वाली यह है कि जब डॉक्टर्स और मशीनें नहीं होती थीं, तब शरीर की यही एक चीज हमारी बहुत ही बीमारियों के बारे में इशारा करती थी और इसे देखकर ही इंसान का इलाज भी किया जाता था.
Published at : 13 Jul 2025 08:25 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट

























