एक्सप्लोरर
कहां बनी थी दुनिया की सबसे पहली लिपस्टिक, सबसे पहले किसने लगाया था इसे होंठों पर?
महिलाओं का श्रृंगार लिपिस्टिक के बिना अधूरा है. कई महिलाएं तो ऐसी हैं, जिन्हें लिपिस्टिक के बिना कॉन्फिडेंस ही नहीं आता है. आज हम इसी लिपिस्टिक के इतिहास के बारे में बात करेंगे.
मेकअप की दुनिया में सबसे अहम चीज है लिपिस्टिक. आज यह महिलाओं के श्रृंगार का अहम हिस्सा बन गया है. यह इतना अहम है कि चाहे घंटों लग जाएं, लेकिन जब तक परफेक्ट लिपिस्टिक नहीं होती, महिलाओं का श्रृंगार पूरा ही नहीं होता.
1/6

बदलते बाजार में लिपिस्टिक कई तरह के शेड्स और डिजाइन में उपलब्ध है, लेकिन यह मेकअप की दुनिया में नई नहीं है. इसका इतिहास करीब 5000 साल से पुराना है.
2/6

भारतीय संस्कृति में तो लिपिस्टिक को महिलाओं के 16 श्रृंगार में शामिल किया गया है. हालांकि, इसका जिक्र कई सभ्यताओं में मिलता है. इतिहासकारों का कहना है कि सुमेरियन सभ्यता में लोग इसका उपयोग करते थे और फलों के रस और फूलों से रंग बनाकर इसे अपने होठों पर लगाते थे.
Published at : 16 Feb 2025 02:07 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट























