एक्सप्लोरर
जब गैस वाला गुब्बारा जमीन से छोड़ते हैं तो वो आसमान में कहां चला जाता है? क्या स्पेस में पहुंच जाता है?
Gas Balloon science: आपने देखा होगा कि जब भी गैस का गुब्बारा हवा में उड़ाते हैं तो वो आसमान में जाता रहता है, क्या आप जानते हैं वो एक वक्त बाद कहां चला जाता है.
गैस के गुब्बारे में हीलियम गैस भरी होती है.
1/5

क्या आपको भी लगता है कि ये गुब्बारा उड़ता हुआ अंतरिक्ष में चला जाता होगा, तो जानते हैं क्या है इसकी कहानी. दरअसल गैस के गुब्बारे में हीलियम गैस भरी होती है और वो हवा से हल्की होने की वजह से ऊपर उड़ता है.
2/5

लेकिन, आसमान में जैसे जैसे ऊंचाई पर जाते हैं तो हवा पतली होती जाती है और एक वक्त ऐसा आता है कि जब हवा, गुब्बारे की हवा के बराबर हो जाती है और फिर यह ऊपर जाना बंद कर देता है.
Published at : 25 Sep 2023 12:49 PM (IST)
और देखें























