एक्सप्लोरर
जानिए कितने घंटे लगातार चला सकते हैं पंखा? ओवर हीटिंग की परेशानी से बच जाएंगे
गर्मी के मौसम में पंखा 24 घंटे चलता है. ऐसे में कई लोगों के मन में ये सवाल आता होगा कि आखिर एक पंखा लगातार कितने समय तक चल सकता है. चलिए आपको उसी का जवाब देते हैं.
कई घरों, दुकानों में पंखा लगातार चलता रहता है. ऐसे में लोगों को चिंता रहती है कि कहीं उनका पंखा ओवरहीट ना हो जाए या फिर वो जल ना जाए. ऐसे में आपका ये जानना जरूरी है कि घर में लगे पंखे को कितनी देर बाद एक बार बंद कर देना चाहिए.
1/5

पहले ये समझिए कि पंखा हीट कैसे होता है. दरअसल, जब आपका पंखा चलता है तो उसमें लगा मोटर इलेक्ट्रिसिटी को मूवमेंट में कन्वर्ट करता है और इसी की वजह से पंखे के अंदर हीट जनरेट होता है. इसी की वजह से पंखा कई बार जल जाता है.
2/5

अब आते हैं असली सवाल पर कि पंखे को कितनी देर तक चला सकते हैं. एक्सपर्ट की मानें तो सीलिंग फैन को अगर आप लगातार चला रहे हैं तो 6 से 8 घंटे के अंदर उसे कम से कम एक घंटे के लिए बंद जरूर कर दें.
Published at : 26 Apr 2024 07:04 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
बॉलीवुड























