एक्सप्लोरर
...फिर पृथ्वी पर 24 का नहीं 60 घंटे का होगा एक दिन, चांद भी नहीं दिखेगा! ये है इसका कारण
Earth facts: अभी पृथ्वी पर 24 घंटे का एक दिन होता है, लेकिन अनुमान है कि आने वाले सालों में एक दिन 60 घंटे का हो सकता है. जानिए क्या है इसकी वजह?
पृथ्वी पर 24 घंटे का एक दिन होता है.
1/7

बता दें कि हाल ही में वैज्ञानिकों ने खुलासा किया था, जिसमें बताया गया था कि चंद्रमा पृथ्वी से दूर होता जा रहा है.
2/7

चांद के दूर होने के साथ ही पृथ्वी का दिन धीरे-धीरे हर साल लंबा होता जा रहा था.
3/7

खगोलीय वैज्ञानिकों की एक टीम ने खुलासा किया है कि लेकिन पृथ्वी के दिन की लगातार लंबाई लगभग एक अरब वर्षों से वैसे ही है.
4/7

यह दो अरब साल पहले और 600 मिलियन साल पहले के बीच हुआ था जब चंद्रमा से गुरुत्वाकर्षण बल सूर्य से उत्पन्न होने वाले एक अन्य प्रभाव से प्रभावित हो गया था.
5/7

शोधकर्ताओं का दावा है कि अगर उस वक्त ये खगोलीय घटना नहीं आई होती, तो पृथ्वी का दिन जो वर्तमान में 24 घंटे लंबा है, 60 घंटे तक बढ़ गया होता.
6/7

बता दें कि जब चांद बना ही था तब पृथ्वी पर दिन 10 घंटे का होता था. लेकिन चांद दूर जाता रहा और अब ये 24 घंटे पर रुक गया है.
7/7

वैसे अभी भी चांद हर 100 साल में करीब 1.7 मिलीसेकंड की हिसाब से दिन का विस्तार जारी है.
Published at : 21 Jul 2023 12:22 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
स्पोर्ट्स























