एक्सप्लोरर
Dussehra 2025: रावण का दहन ही क्यों होता है, पुतला क्यों नहीं फूंका जाता? जान लें कारण
Dussehra 2025: कल देशभर में दशहरा मनाया जाएगा. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि दशहरे पर हम रावण का दहन क्यों करते हैं, पुतला क्यों नहीं फूंकते. आइए आज इसका भी कारण जानते हैं.
Dussehra 2025: भारत त्योहारों की परंपराओं और आस्थाओं का देश है. हर पर्व अपने भीतर गहरी सीख और संदेश छुपाए हुए है. इन्हीं में से एक पर्व है विजयदशमी या दशहरा, जिसे बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. इस दिन पूरे देश में रावण का दहन किया जाता है. कल दशहरा है और इस दिन रावण दहन होगा. ऐसे में एक सवाल उठता है कि आखिर इसे रावण दहन ही क्यों कहा जाता है, पुतला फूंकना क्यों नहीं? चलिए जानें.
1/7

दरअसल, रावण केवल रामायण का एक पात्र भर नहीं है. उसे भारतीय परंपरा में अहंकार, लालच, अन्याय और अधर्म का प्रतीक माना गया है. दशहरे पर जब रावण दहन किया जाता है, तो वह केवल एक मूर्ति का नाश नहीं होता.
2/7

बल्कि रावण दहन को बुराई का पूर्ण अंत करने का प्रतीक भी माना जाता है. इसीलिए इसे दहन कहा जाता है, क्योंकि दहन का अर्थ है किसी नकारात्मक तत्व को आग की पवित्र शक्ति से समाप्त कर देना.
Published at : 01 Oct 2025 07:07 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
इंडिया
बॉलीवुड
पंजाब

























