एक्सप्लोरर
Food Affects Body Odor: क्या खाने-पीने की चीजों से बदल जाती है हमारे शरीर की गंध, चिकन-मटन और लहसुन-प्याज का कैसे होता है असर?
Food Affects Body Odor: हम जो भी खाते हैं उसका असर हमारे शरीर की गंध पर जरूर पड़ता है. आइए जानते हैं कि कैसे खाने-पीने की चीजों से हमारे शरीर की गंध बदल जाती है.
Food Affects Body Odor: क्या आपने कभी इस बात पर गौर किया है कि कुछ खास खाद्य पदार्थों को खाने के बाद आपके शरीर की गंध बदल जाती है? विज्ञान के मुताबिक यह आपकी कोई कल्पना नहीं है बल्कि हम जो खाते हैं उसका हमारे शरीर की गंध पर सीधा असर पड़ता है. ऐसा इसलिए क्योंकि पाचन के दौरान शरीर भोजन को अलग-अलग यौगिकों में तोड़ देता है. इनमें से कुछ पसीने की ग्रंथियों या फिर सांस के जरिए से निकलते हैं. आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।
1/6

मटन या फिर बीफ जैसे लाल मास को पचने में काफी लंबा समय लगता है. इस प्रक्रिया के दौरान फैटी एसिड और नाइट्रोजन युक्त वेस्ट उत्पाद निकलते हैं. यह पसीने के साथ मिल सकते हैं. क्योंकि रेड मीट के पाचन में ज्यादा मेटाबॉलिक एनर्जी की जरूरत होती है इस वजह से यह ज्यादा तीखी गंध उत्पन्न करता है.
2/6

चिकन एक सफेद मांस होता है इस वजह से इसमें वसा की मात्रा काफी कम होती है. इसी के साथ यह मटन की तुलना में पचाने में काफी आसान होता है. हालांकि चिकन में अमीनो एसिड और प्रोटीन होते हैं जो शरीर की गंध को थोड़ा प्रभावित कर सकते हैं. इसका प्रभाव रेड मीट जितना तेज नहीं होता लेकिन बार-बार सेवन करने की वजह से आपके पसीने की गंध में थोड़ा बदलाव आ सकता है.
Published at : 04 Nov 2025 03:24 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट

























