एक्सप्लोरर
क्या बॉल पेन में वाकई कोई बॉल होती है? जानिए सच्चाई
Ball Pen: बॉल पेन को लेकर अक्सर लोगों के मन में सवाल आता है. क्या वाकई में इसके अंदर कोई गेंद होती है. जो इसका नाम बॉल पेन रखा गया है. तो चलिए जानते हैं.
दुनिया में जब से लिखने के लिए पेन का आविष्कार हुआ है. तब से बहुत सारे पेन मार्केट में आ चुके हैं. जिनमें बॉल पेन या बॉल पॉइंट पेन, जेल पेन, रोलर पेन, फाउंटेन पेन, फ़ेल्ट टिप जैसे पेन शामिल हैं.
1/6

आपने भी अपने जीवन में बहुत सारे पेन इस्तेमाल किए होंगे. बॉल पेन काफी काॅमन पेन है. सभी ने कभी ना कभी जीवन में इसका इस्तेमाल जरूर किया होता.
2/6

बॉल पेन को लेकर अक्सर लोगों के मन में सवाल आता है. क्या वाकई में इसके अंदर कोई गेंद होती है. जो इसका नाम बॉल पेन रखा गया है. तो चलिए जानते हैं.
Published at : 28 Mar 2024 05:09 PM (IST)
और देखें
























